पत्थराव में दर्जनों पुलिस कर्मी हुए गंभीर रूप से घायल है
नगर निगम की जगह पर बने मदरसे तोड़ने को लेकर हुआ बवाल
उत्तराखंड के हल्द्वानी के इंद्रानगर में अवैध मदरसे और अवैध मस्जिद पर चला बुलडोजर , भारी विरोध के चलते मुस्लिम महिलाओ और लोगो ने पुलिस – प्रशासन की टीम पर किया जमकर पथराव , SDM सीओ समेत कई पुलिसकर्मी और निगमकर्मी हुए घायल , घायलों को अस्पताल में कराया गया।
हल्द्वानी के बनभूलपुरा में अराजक तत्वों की जमकर अराजकता बनभूलपुरा थाने में पथराव थाने के बाहर गाड़ियों में लगाई आग
उत्तराखंड के हल्द्वानी के इंद्रानगर में अवैध मदरसे और अवैध मस्जिद पर चला बुलडोजर , भारी विरोध के चलते मुस्लिम महिलाओ और लोगो ने पुलिस – प्रशासन की टीम पर किया जमकर पथराव , SDM सीओ समेत कई पुलिसकर्मी और निगमकर्मी हुए घायल , घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती।
उत्तेजित लोगो ने पुलिस की बाइको में आग लगा दी है , डीएम और एसएसपी समेत जिले की फ़ोर्स मौके पर मौजूद , कई पत्रकार भी हुए घायल , महिलाओ ने छतो से किया पथराव ,नामजद और अज्ञात हमलावरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गयी , टीमों का गठन करके उपद्रवियों की तलाश शुरू की गयी