हल्द्वानी के बनभूलपुरा में जमकर आराजकत, दंगाइयों ने पत्थराव समेत थाने के बाहर गाड़ियों में लागाई आग

Spread the love

पत्थराव में दर्जनों पुलिस कर्मी हुए गंभीर रूप से घायल है

नगर निगम की जगह पर बने मदरसे तोड़ने को लेकर हुआ बवाल


उत्तराखंड के हल्द्वानी के इंद्रानगर में अवैध मदरसे और अवैध मस्जिद पर चला बुलडोजर , भारी विरोध के चलते मुस्लिम महिलाओ और लोगो ने पुलिस – प्रशासन की टीम पर किया जमकर पथराव , SDM सीओ समेत कई पुलिसकर्मी और निगमकर्मी हुए घायल , घायलों को अस्पताल में कराया गया।

हल्द्वानी के बनभूलपुरा में अराजक तत्वों की जमकर अराजकता बनभूलपुरा थाने में पथराव थाने के बाहर गाड़ियों में लगाई आग

उत्तराखंड के हल्द्वानी के इंद्रानगर में अवैध मदरसे और अवैध मस्जिद पर चला बुलडोजर , भारी विरोध के चलते मुस्लिम महिलाओ और लोगो ने पुलिस – प्रशासन की टीम पर किया जमकर पथराव , SDM सीओ समेत कई पुलिसकर्मी और निगमकर्मी हुए घायल , घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती।
उत्तेजित लोगो ने पुलिस की बाइको में आग लगा दी है , डीएम और एसएसपी समेत जिले की फ़ोर्स मौके पर मौजूद , कई पत्रकार भी हुए घायल , महिलाओ ने छतो से किया पथराव ,नामजद और अज्ञात हमलावरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गयी , टीमों का गठन करके उपद्रवियों की तलाश शुरू की गयी


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *