बनभूलपुरा मामले में अब्दुल मलिक को करोड़ों का नोटिस, शस्त्र लाइसेंस किये निरस्त अन्यों की होंगी जांच

Spread the love

जिलाधिकारी वन्दना सिंह ने बताया कि क्षेत्र के 5000 मोबाइल भी है प्रशासन के रैडार पर जांच जारी

हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाने में हुई आगजनी और दंगे में नगर निगम के वाहनों और प्राइवेट वाहनों को उपद्रवियों द्वारा आग के हवाले कर दिया , जिसमें हिसंक घटना  में कई सौ पुलिस के जवान और आम लोगों बुरी तरीके से घायल हुए। पुलिस ने इस पूरे मामले में मलिक के बगीचे पर अवैध कब्जा जमाने वाले अब्दुल मलिक को नगर निगम के हुए नुकसान की भरपाई करने के संबंध में नोटिस जारी किया गया है जिसमें करोड़ों के नुकसान 2 करोड़ 44 लाख का आंकलन किया गया है। जिलाधिकारी नैनीताल एवं नगर निगम की प्रशासक वंदना सिंह ने बताया कि नगर निगम द्वारा 2 करोड़ 44 लाख रुपए का आंकलन फिलहाल किया गया है।
जिसका नोटिस अब्दुल मलिक को दिया जा रहा है। जिससे नुकसान की भरपाई की जाएगी। वहीं दंगा प्रभावित क्षेत्र बनभूलपुरा में लोगों के 127 शस्त्र लाइसेंस को सस्पेंड कर दिया गया है। पुलिस और इंटेलीजेंस की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि उनका यह इनपुट मिले थे कि यह वह शस्त्र लाइसेंस है जो किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं। ऐसे में मामले की गंभीरता और वर्तमान हालातो को देखते हुए अन्य और लाइसेंस को भी चेक किया जा रहा है।  जिनमें यदि मामुली खामियां भी पायी जाती है तो उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी। उनका कहना है कि बनभूलपुरा क्षेत्र में हालातों को देखते हुए कर्फ्यू लगाया गया हैं 1700 अर्द सैनिकों की घटना क्षेत्र में तैनाती कर्फ्यू क्षेत्र में की गयी है । अतिआवश्यक सेवाओं की आपूर्ति की जा रही है। इंटरनेट सेवा को फिलहाल प्रतिबंधित किया गया है। जैसे इनपुट्स प्रशासन को मिलेंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *