आईजी रिद्धिम अग्रवाल ने दिए निर्देश: उपराष्ट्रपति के दौरे पर सतर्कता, सजगता और सौम्यता से निभाएं ड्यूटी

Spread the love

सशक्त उत्तराखंड ब्यूरो।

उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ के भ्रमण कार्यक्रम को लेकर मंगलवार को मिनी स्टेडियम हल्द्वानी में वीवीआईपी ड्यूटी में तैनात पुलिस बल की ब्रीफिंग हुई। आईजी कुमाऊं रेंज रिद्धिम अग्रवाल ने पुलिसकर्मियों से कहा कि वे उत्तराखंड पुलिस की गरिमा बनाए रखें और अनुशासित ढंग से जनता के साथ व्यवहार करें।

 

ब्रीफिंग में आईजी अपराध एवं कानून व्यवस्था निलेश आनंद भरणे, आईजी सुरक्षा करन सिंह नगन्याल, एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। आईजी रिद्धिम ने कहा कि कार्यक्रम स्थल और वीवीआईपी मार्ग पर कोई चूक न हो। अधिकारी सतर्क रहते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करें।

आईजी भरणे ने कहा कि पुलिस को पूर्ण सतर्कता बरतनी चाहिए और ड्यूटी के दौरान हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखनी चाहिए। उन्होंने रूफटॉप ड्यूटी, बैरिकेडिंग और फोर्स तैनाती की समीक्षा करते हुए सुधार के निर्देश दिए।

एसएसपी नैनीताल ने कहा कि सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए, लेकिन जनता को कोई असुविधा न हो। रूट प्लान इस तरह बनाया जाए कि यातायात सुचारु बना रहे।

 

वीवीआईपी ड्यूटी में कुल 1,099 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं, जिनमें 29 अधिकारी, 289 एसआई/इंस्पेक्टर, 776 कांस्टेबल व 5 पीएसी कंपनियां शामिल हैं।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *