बरामद की गई चरस के साथ गिरफ्तार अपराधी।
लोहाघाट पुलिस व एएनटीएफ की बड़ी कार्रवाई।
लोहाघाट। एसपी चंपावत अजय गणपति के निर्देश पर नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन क्रैकडाउन के तहत लोहाघाट पुलिस व एएनटीएफ ने चरस तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एसओ लोहाघाट सुरेंद्र सिंह कोरंगा के नेतृत्व में शनिवार देर शाम पुलिस टीम के द्वारा एसआई सोनू सिंह व लोहाघाट पुलिस ने मरोड़ाखान के पास पिथौरागढ़ की ओर जा रही स्विफ्ट डिजायर कार की तलाशी ली गई। तलाशी में लोहाघाट थाने के हिस्ट्री सीटर व कुख्यात तस्कर पुष्कर सिंह रावल के कब्जे से 800 ग्राम अवैध चरस तथा कमला जुकरिया के कब्जे से 440 ग्राम अवैध चरस बरामद कर गिरफ्तार किया गया है तथा तस्करी में लिप्त कार को सीज कर दी है। एसओ लोहाघाट सुरेंद्र सिंह कोरंगा ने बताया दोनों चरस तसकरो के विरुद्ध थाना लोहाघाट में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर रविवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जा रहा है। मामले की विवेचना एसआई हेमंत कठायत थाना लोहाघाट द्वारा की जा रही है। पुलिस टीम में सोनू सिंह एएनटीएफ प्रभारी,लोहाघाट थाने के एएसआई धर्मेंद्र प्रसाद ,हेड कांस्टेबल ,प्रकाश राणा ,महिला कांस्टेबल रेनू पोखरिया तथा एएनटीएफ के हेड कांस्टेबल महेंद्र डंगवाल व अशोक वर्मा शामिल रहे।