सशक्त उत्तराखंड। कोतवाली पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 116-34 ग्राम अवैध चरस बरामद की है। जानकारी के अनुसार उप निरीक्षक मनोज कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ हल्द्वानी रोड स्थित खुरपिया गेट के पास चेकिंग कर रहे थे, इसी दौरान एक युवक को संदिग्ध अवस्था में आते देख रोका गया।
पूछताछ के दौरान युवक घबराने लगा, तलाशी लेने पर उसके पास से 116-34 ग्राम चरस बरामद हुई। पकड़े गए आरोपी की पहचान देवेंद्र कुमार प्रसाद पुत्र राजकुमार, निवासी नानक नगर बड़िया भट्ट , उम्र 24 वर्ष, के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि वह नशे की यह खेप कहां से लाया और कहां ले जा रहा था। पुलिस का कहना है कि नगर क्षेत्र में नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा।

