यहां काली स्कार्पियो सवार बदमाशों ने इस युवक को किया अधमरा, देखें वीडियो

Spread the love

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

हरिद्वार जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद है। गुरुकुल कांगड़ी  में बीफार्मा कर रहे शामली उत्तर प्रदेश निवासी एक छात्र पर शनिवार को ज्वालापुर में स्कॉर्पियो सवार संदिग्धों ने हमला कर दिया। लाठी-डंडों से पीटने के बाद हवाई फायरिंग कर सनसनी फैला दी गई। इसके बाद हमलावर फरार हो गए। पुलिस ने घायल को अस्पताल भिजवाते हुए कार सवार हमलावरों की तलाश में चेकिंग की। लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया। घायल छात्र का उपचार चल रहा है। पुलिस के मुताबिक मारपीट में उज्जवल मलिक निवासी ग्राम डूंगर, कैराना, शामली घायल हुआ है। वह यहां रहकर गुरुकुल कांगड़ी समविवि में पढ़ाई कर रहा है। उज्जवल बी फार्म तृतीय वर्ष का छात्र है। उसने ब्रह्मपुरी रानीपुर में किराये पर कमरा लिया हुआ है।

https://youtu.be/LpvyrJ8nf0U?si=MFUovG6K8uZngy6H


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *