यूएई। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद देश से बाहर यूएई के अबू धाबी में बोचासनवासी अक्षर पुरूषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (BAPS) द्वारा निर्मित बेहद भव्य और विराट पहले हिंदू मंदिर का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन। इसके लिए पीएम मोदी मंगलवार दोपहर दो दिन के दौरे पर अबू धाबी पहुंचे। यहां उनका ग्रैंड वेलकम किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान गले मिले।
पीएम मोदी ने मंदिर के उद्घाटन के दौरान जरूरी अनुष्ठान पूरा करने के बाद मंदिर के निर्माण में योगदान देने वाले विभिन्न धर्मों के लोगों से मुलाकात भी की। अबू मुरीखा क्षेत्र में 700 करोड़ की लागत से बने इस मंदिर में बेहतरीन वास्तुकला की झलक भी देखने को मिलती है। साथ ही पत्थर पर की गई नक्काशी लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करती है। इस मंदिर में वो तमाम चीजें की गई हैं जो लोगों को भारत का अहसास दिलाएंगी। साथ ही बनारस के गंगा घाट पर बैठने का सुकून भी देंगी।
जहां इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने निर्वाण ले चुके गुरु को याद किया तो वहीं उन्होंने इसका श्रेय भारत और यूएई के मजबूत रिश्तों को बताया उन्होंने यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद को आभार व्यक्त किया।