sashakat uttarakhand
हल्द्वानी के हीरानगर क्षेत्र से दरिंदों ने युवती को जबरन कार से किया अगवा
हल्द्वानी से हैवानियत की खबर आ रही है जहां चार वहशी दरिंदों ने युवती से सामूहिक दुष्कर्म किया है जहां युवती किसी तरह दरिंदों के चुंगल से छुटकर पुलिस तक पहुंच पायी जहां उसने पुलिस के समक्ष आपबीती बताकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म होने की बात कही है बताया जा रहा है कि चार युवकों ने हीरानगर से एक युवती को जबरन कार में बैठने को कहा जहां से वे युवती को अपने साथ लेकर निकल गये और उन्होंने उसके साथ चलती कार में ही गैंगरेप किया कार बैगेर नंबर प्लेट की बताई जा रही है जहां युवती के बताने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर दो युवकों को पकड़ लिया है तो दो युवक फरार बताए जा रहे है।