यहां डूब रहे दोस्त को बचाने के लिए कूदा दोस्त

Spread the love

ऋषिकेश।  लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र के मस्तराम घाट पर शुक्रवार को गंगा में नहाने के दौरान एक युवक बहने लगा। इस पर उसका साथी उसे बचाने के लिए नदी में कूद गया, लेकिन वह भी गंगा के तेज बहाव में बह गया। पुलिस व एसडीआरएफ की टीम दोनों युवकों की तलाश कर रही है। साथ ही स्वजन को घटना के बारे में जानकारी दी है।

 

थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला संतोष पैथवाल ने बताया कि सुबह करीब साढ़े 10 बजे मस्तराम घाट निकट भागीरथी धाम के पास में दो युवक गंगा में स्नान कर रहे थे। जिसमें से एक युवक का पत्थर से अचानक पांव फिसल गया और वह नदी की तेज धारा में बहने लगा। जिसको बचाने के लिए उसका साथी नदी में कूद गया। गंगा में जलस्तर अधिक होने के कारण दूसरा युवक भी बहने लगा। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इस पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एसडीआरएफ को जानकारी दी। मौके पर युवकों के कपड़े और मोबाइल फोन मिला। मोबाइल फोन से स्वजन को सूचित किया जा गया।

 

एक युवक की माता कमलेश निवासी नारपुर थाना सदर बाजार गुरुग्राम (हरियाणा) ने मोबाइल पर पुलिस से बातचीत में बताया कि उनका पुत्र कृष (19) गुरुवार को कुछ साथियों के साथ ऋषिकेश घूमने गया था। स्वजन से अन्य साथियों के बारे में जानकारी ली गई, लेकिन वह जानकारी नहीं दे पाए है। इधर, पुलिस ने गंगा घाटों पर इस तरह की घटनाओं के लिए सतर्कता बढ़ा दी है। जिन स्नान घाटों पर चेन आदि नहीं लगी है, वहां लोगों को नहीं जाने दिया जा रहा है। थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी को सुरक्षित घाटों पर स्नान के लिए कहा जा रहा है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *