सशक्त उत्तराखंड,नैनीताल। जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव मैं जिला पंचायत सदस्यों के अपहरण का विवाद अब तक जारी है। नैनीताल में हुए घटनाक्रम के दौरान नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य विधायक सुमित हृदय समेत तमाम कांग्रेसी नेताओं ने जिला पंचायत कार्यालय में प्रदर्शन कर भाजपा पर जिला पंचायत सदस्यों के किडनैप करने का आरोप लगाया था। दूसरी ओर इस मामले में जिला पंचायत की प्रत्याशी दीपा दरबार ने कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ ताली लाल थाने में तहरीर दी थी। इसी तहरीर पर कार्रवाई करते हुए आज नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य विधायक सुमित हृदयेश, भुवन कापड़ी पूर्व विधायक संजीव आर्य समेत तमाम नेताओं पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। दीपा धर्मावला ने अपनी शिकायत में जिला पंचायत सदस्यों के अपहरण का आरोप लगाया था।
दीपा की की शिकायत कांग्रेस नेता यशपाल आर्य, विधायक सुमित हृदयेश, भुवन कापड़ी, पूर्व विधायक संजीव आर्य, और कई अन्य नेताओं पर FIR – बीएनएस की धारा 62,115 (2), 140 (3), 191 (2) के तहत केस दर्ज किया गया है।
नैनीताल जिला पंचायत चुनाव अब सिर्फ राजनीतिक नहीं बल्कि कानूनी जंग भी बन गया है। पुलिस की सख्ती, हाईकोर्ट की सुनवाई और दोनों दलों के आरोप-प्रत्यारोप के बीच सभी की निगाहें 18 अगस्त को होने वाले फैसले पर टिकी हैं।

