देवभूमि को संगीत के सुरों में डुबो देने वाली जानी-मानी अभिनेत्री गीता उनियाल की मौत से हर कोई स्तब्ध।

Spread the love

उत्तराखंड के लोक कलाकारों , संगीतज्ञों, फिल्म मेकर्स और यहां के लोगों को बेहद दुःखद कर देने वाली खबर सामने आ रही है। देवभूमि का कला एवं संगीत जगत शोक डूब गया है। उत्तराखंडी गीतों की जानी-मानी अभिनेत्री गीता उनियाल का निधन हो गया है। अभिनेत्री गीता उनियाल से उनके लाखों फैन स्तब्ध है और उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। गीता उनियाल का निधन उत्तराखंड फिल्म इंडस्ट्री के लिए बड़ी क्षति है जिसकी भरपाई कोई नहीं कर सकता है।
उत्तराखंडी फिल्मों की जानीमानी अभिनेत्री गीता उनियाल पिछले कई वर्षों से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही थीं। उन्हें 2020 में ब्रेस्ट कैंसर हुआ था। एक बार सफल सर्जरी होने के बाद दोबारा वे कैंसर ग्रसित हो गईं। गंभीर बीमारी होने के बावजूद भी उन्होंने काम के प्रति अपने लगाव को कभी कम नहीं होने दिया। पिछले साल जय मां धारी देवी में भी उन्होंने शानदार अभिनय किया है। इस फिल्म में उनके काम को देख कर कभी नहीं लगा कि वे कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही थी।
वीर भड़ माधो सिंह भंडारी नृत्य नाटिका में मुख्य नायिका उधिना की बेहतर भूमिका निभाने वाली गीता का उत्तराखंड फिल्म इंडस्ट्री में 20 साल का सफर रहा। इस दौरान उन्होंने मेरु गौं, कन्यादान, खैरी का दिन, जय मां धारी देवी समेत करीब 15 उत्तराखंडी फीचर फिल्मों तथा 300 गढ़वाली म्यूजिक एलबम में काम किया। पिछले साल उन्होंने एक चैनल से बात करते हुए कहा था कि जब उन्होंने फिल्मों में काम करना शुरू किया तब न तो इतनी ज्यादा सुविधाएं थीं और ना ही अपॉर्चुनिटी। उन्होंने बड़े संघर्षों में उत्तराखंड फिल्म इंडस्ट्री में काम किया है लेकिन हमारे आने वाले युवा इस बात को समझें कि उत्तराखंड फिल्म इंडस्ट्री में अब उनको ज्यादा मौके मिल रहे हैं। साथ ही यह युवाओं के पास उत्तराखंड की लोक संस्कृति को बचाने का और राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय मंच पर इसको पहचान दिलाने का एक सुनहरा मौका भी है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *