डेर घंटे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से चली मीटिंग में कई महत्वपूर्ण योजनाओं पर लिए निर्णय

Spread the love

किसानों, जवानों और मातृशक्ति के कल्याण हेतु सदैव समर्पित, देश की युवाशक्ति के सपनों के अनुरूप सशक्त, सक्षम और शक्तिशाली भारत के शिल्पकार, 23 वर्षों से देवतुल्य जनता के आशीर्वाद से अजेय जननायक यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भेंट कर उनका बहुमूल्य मार्गदर्शन प्राप्त किया।

इस अवसर पर आदरणीय प्रधानमंत्री को श्री केदारनाथ मंदिर की प्रतिकृति और बाबा केदारनाथ जी का प्रसाद भेंट किया। इस दौरान आदरणीय प्रधानमंत्री के करिश्माई नेतृत्व में हरियाणा में भाजपा को मिली प्रचंड जीत हेतु उन्हें बधाई दी।

प्रधानमंत्री मोदी से 2123 मेगावाट क्षमता की 21 जल विद्युत परियोजनाओं की स्वीकृति प्रदान किए जाने का अनुरोध किया। साथ ही भारत सरकार की क्षेत्रीय सम्पर्क योजना के अंतर्गत देहरादून, गौचर और चिन्यालीसौंड के मध्य हेलीकॉप्टर सेवाओं को पुनः संचालित किए जाने का भी अनुरोध किया।

प्रधानमंत्री से सोनप्रयाग-गौरीकुंड और गोविंद घाट-हेमकुंड साहिब रोपवे परियोजनाओं को राज्य सरकार द्वारा विकसित करने व संचालन के लिए हस्तांतरित करने का अनुरोध किया।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *