हल्की बारिश में उफनाई कवर नहर, सड़क के नीचे से बहने लगा पानी_खतरे का संकेत!

Spread the love

हल्द्वानी में नगर निगम से मल्ला गोरखपुर की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग पर खतरे का अंदेशा सामने आया है। पिछले साल इस क्षेत्र में नहर को कवर करने का कार्य किया गया था, लेकिन अब पहली ही हल्की बारिश में उस कवर नहर से पानी ओवरफ्लो होता हुआ दिखाई दिया है।

स्थानीय द्वारा भेजे गए एक वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि नहर का पानी सड़क की सतह के नीचे से रिसकर दूसरी ओर बह रहा है। इससे सड़क की नींव कमजोर होने का खतरा बढ़ गया है, जिससे भविष्य में सड़क धंसने या हादसे का खतरा बना हुआ है।

 

स्थानीय निवासियों का कहना है कि निर्माण कार्य के दौरान गुणवत्ता से समझौता किया गया था और अब नतीजा सबके सामने है।

इस तरह की घटनाएं बताती हैं कि बरसात से पहले शहर की आधारभूत संरचना की जांच कितनी जरूरी है। यदि समय रहते मरम्मत और जांच नहीं हुई, तो मामूली सी बारिश भी बड़ा हादसा बन सकती है।

 


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *