नारी शक्ति वंदन महोत्सव में सम्मिलित हुए  सीएम धामी, महिला समूह का किया उत्साहवर्धन

Spread the love

बचपन की यादों को भी किया साझा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को एक दिवसीय जनपद भ्रमण पर रुद्रप्रयाग पहुंचे हैं। इस दौरान उनके द्वारा प्राचीन देवल से अगस्त्यमुनि के खेल मैदान त तंत्र तक रोड शो कार्यक्रम किया गया। सीएम धामी के स्वागत के लिए यहां हजारों की संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने प्राचीन देवल से अगस्त्यमुनि के खेल मैदान तक आयोजित विशाल रोड शो कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। क्रियाकलाप कर स्थानीय संस्कृति को जाना। श्री केदारनाथ धाम में एनआरएलएम के तहत काली माता स्वयं सहायता समूह एवं देवी धार स्वयं सहायता समूह के साथ महा प्रसाद बनाते हुए मुख्यमंत्री ने अपने बचपन की यादें उनसे साझा की।
हाथ से महाप्रसाद बनाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने बचपन में घर के कार्यों में खूब हाथ बटाया है। बचपन में वो त्योहारों के समय अपनी माता जी के साथ स्थानीय पकवान बनाने में खूब सहयोग करते थे। वहीं सिलबट्टे पर कई बार अपनी माता जी के साथ मिलकर नमक भी पीसा है। आटा गूँथने से लेकर जंगल में घास काटने तक में उन्होंने हमेशा हाथ बटाया। इस अवसर पर उन्होंने महिलाओं से सरकार की महाप्रसाद योजना से जुड़ने के बाद आजीविका में हुए बदलाव की जानकारी भी ली।

इस दौरान यहां हजारों की संख्या में स्थानीय जनता ने मुख्यमंत्री श्री धामी का स्वागत किया। रोड शो में मुख्यमंत्री के साथ विधायक श्री भरत चौधरी, विधायक केदारनाथ श्रीमती शैला रानी रावत, ज़िलाध्यक्ष भाजपा श्री महावीर पवार मौजूद रहे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *