Sashakat uttarakhand
लोकसभा चुनावों को लेकर उत्तराखंड में बैठकों का दौर जारी
लोकसभा चुनावों को लेकर भाजपा की तैयारियां शुरू हो गई है । सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज देहरादून के परेड ग्राउंड स्थित महानगर पार्टी कार्यालय में उत्तराखंड लोकसभा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट भी मौजूद रहे।
बृहस्पतिवार को भाजपा लोकसभा चुनावी रणनीति के तहत प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटों पर चुनाव कार्यालय शुरू करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सीएम पुष्कर सिंह धामी मौजूद रहे। कार्यालय का शुभारंभ सीएम धामी ने किया।
प्रदेश में यहां बनाए गए कार्यालय
भारतीय जनता पार्टी ने हरिद्वार लोकसभा कार्यालय हरिद्वार,
पौड़ी गढ़वाल लोकसभा का कार्यालय श्रीनगर ,
नैनीताल लोकसभा का ऊधमसिंह नगर के बिगवाड़ा रुद्रपुर।
टिहरी लोकसभा का कार्यालय देहरादून में,
अल्मोड़ा लोकसभा का कार्यालय अल्मोड़ा शहर में ही बनाया है।