Sashakat Uttarakhand
भाजपा का गाव चलों अभियान को लेकर कुमाऊं संभाग कार्यालय हल्द्वानी में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें नैनीताल जिले के सभी विधानसभा के विधायकों, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। जिसमें गांव-गांव भ्रमण को लेकर रणनीति तैयार की गयी साथ गांवों में रात्रि विश्राम को लेकर सरकार की योजनाओं की जानकारी उन्हें देना और ग्रामीणों की समस्याओं को सुनना और उसके समाधान पर अधिकारियों से त्वरित निस्तारण पर रणनीति तैयार की गयी।
2024 के लोकसभा चुनावों को लेकर भाजपा उत्तराखंड में प्रदेश भाजपा का पदाधिकारियों को जिम्मेदारी देने का काम संगठन स्तर पर किया जा रहा है तो वहीं उन्हें केंद्र और राज्य सरकार लोककल्याणरी की ग्रामीणों को लाभ पहुंचाने के लिए उन्हें उसकी जानकारी दी जा रही हैं।
बता दें की गांव चलो अभियान के तहत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भी कुमाऊं के किसी एक विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्र में रात्रि विश्राम का कार्यक्रम आगामी 11 फरवरी के बाद निर्धारित किया जा रहा है ।