सशक्त उत्तराखंड,रुड़की। सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक बीएसएफ के जवान के पिता की चाकू से गोद कर निर्मम हत्या कर दी गई है। हत्यारे शव को झाड़ियों में फेंक कर फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस ने बीएसएफ के जवान की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस हत्यारोपियो की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ दबिश दे रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के टोडा कल्याणपुर गांव में सुमित कुमार जो की बीएसएफ में जवान है का घर है। बताया गया है कि बृहस्पतिवार की शाम को बीएसएफ के जवान के पिता कुंवर पाल लापता हो गए थे। उनकी काफी तलाश की लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल पाया। जानकारी लगने पर बीएसएफ का जवान सुमित कुमार भी देर श्याम अपने घर पहुंच गया और अपने पिता की तलाश शुरू की। रात्रि के समय गांव में ही मंदिर के पास झाड़ियां में उनके पिता शव बरामद हुआ। जानकारी लगते ही सिविल लाइन कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और बरामद शव का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए रुड़की के सरकारी अस्पताल भिजवाया। बीएसएफ के जवाब सुमित कुमार ने सिविल लाइन कोतवाली पहुंचे और ओमी व उसके साथियों पर मिलकर पिता की हत्या करने का आरोप लगाया। पुलिस ने बीएसएफ जवान की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए धरपकड़ करनी शुरू कर दी है। पुलिस हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए उनके ठिकानों पर दविश दे रही है।