Sashakat uttarakhand
सीएम धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश का ही नहीं पूरे विश्व का बताया मार्गदर्शक
देहरादून 31 जनवरी।
मोदी जी को प्रचंड बहुमत से तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के संकल्प के साथ भाजपा की प्रदेश मीडिया कार्यशाला संपन्न हुई। लोकसभा चुनावों के दृष्टिगत आयोजित इस कार्यशाला में मुख्यमंत्री श्री पुष्कर धामी, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी श्री अनिल बलूनी, प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट और राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री गोपाल कृष्ण अग्रवाल एवं जफर इस्लाम का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ
मोदी जी के मार्गदर्शन में प्रदेश के ऐतिहासिक कार्यों को मीडिया टीम जनता तक पहुंचाए : धामी
जीएमएस रोड़ स्थित होटल में आयोजित मीडिया टीम कार्यशाला में प्रतिभागियों का आह्वाहन करते हुए मुख्यमंत्री श्री पुष्कर धामी ने कहा, पीएम मोदी के मार्गदर्शन में हमने कठोर नकल कानून, सख्त धर्मांतरण कानून, अवैध धार्मिक अतिक्रमण पर कार्यवाही, मातृ शक्ति को 30 फीसदी आरक्षण जैसे अनेकों ऐतिहासिक कदम उठाए हैं । अब सरकार को यूसीसी का वो ड्राफ्ट मिलने जा रहा है जिसे लागू करने के लिए देवतुल्य जनता ने हमे अपना आशीर्वाद दिया था । आप सबको राज्य और केंद्र के ऐसे तमाम प्रयासों को जनता के मध्य अधिक से अधिक प्रसारित करना है । साथ ही यूसीसी के मुद्दे की विस्तृत जानकारी सभी माध्यमों से देनी है, साथ ही पर विपक्ष द्वारा फैलाई जा रही भ्रांति को भी दूर करना है । हम सभी सौभाग्यशाली हैं कि प्रभु श्री राम अपने मंदिर में पधारे हैं और लगभग 15 हजार वर्षों के बाद आज राम युग का आनंद ले रहे हैं । 5 लाख से अधिक युवाओं ने ईमानदार और पारदर्शी प्रक्रिया के तहत परीक्षाओं में सहभागिता की है ।
प्रदेश प्रवक्ता श्री नवीन ठाकुर के संचालन में संपन्न हुई इस कार्यशाला में प्रदेश महामंत्री श्री आदित्य कोठारी, विधायक श्री खाजान दास, श्री विनोद चमोली, दायित्वधारी और प्रदेश मीडिया टीम सदस्य डाक्टर देवेंद्र भसीन, श्रीमती मधु भट्ट, श्री शामूम काजमी, मीडिया की राष्ट्रीय टीम से श्री सतीश लखेड़ा, युवा मोर्चा अध्यक्ष शशांक रावत, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी राजेंद्र नेगी, संजीव वर्मा, मानिकनिधि शर्मा, चंदन बिष्ट, श्री कमलेश उनियाल, प्रदेश प्रवक्ता वीरेंद्र बिष्ट, कर्नल कोठियाल, विपिन कैंथोला, श्रीमती हनी पाठक, श्रीमती सुनीता विद्यार्थी, कुंवर जपेंद्र, प्रदेश मीडिया पैनलिस्ट समेत जिला मीडिया प्रभारी, सह प्रभारी, सभी मोर्चों के प्रदेश और जिलों के प्रभारी एवं सहप्रभारी शामिल हुए ।