बनभूलपुरा दंगे में शामिल अब्दुल मलिक और उसके बेटे की संपत्ति की कुर्की, पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर
बनभूलपुरा दंगे में वांछित अब्दुल मलिक और उसके बेटे अब्दुल मोईद के बनभूलपुरा स्थित घर की कुर्की कर दी गयी है जहां मौके पर हरबंस सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी, संगीता सीओ लालकुआं, सचिन तहसीलदार हल्द्वानी, डी०आर०वर्मा प्रभारी निरीक्षक लालकुआं, नंदन सिंह रावत, थानाध्यक्ष कालाढूंगी समेत पुलिस तथा प्रशासन की टीमें मौजूद रहीं तो प्रशासन ने दंगे के दौरान सरकारी संपत्ति को जो नुकसान दंगाइयों ने पहुंचाया था उसकी भरपाई भी दंगाइयों से करने की बात पहले ही कह चुकी है।