Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा के कड़े एक्शन से अल्मोड़ा पुलिस का नशे पर प्रहार अनवरत जारीतस्कर पिट्ठू बैग में बता रहा था कपड़े पर अन्दर निकला गांजा

Spread the love

थाना सल्ट टीम की सतर्कता से पिट्ठू बैग में 9.935 kg गांजा भरकर ले जा रहा तस्कर आया गिरफ्त में

🌸लगभग ढ़ाई लाख का गांजा बरामद

श्री देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा नशे के विरुद्ध जीरो टाँलरेन्स की नीति अपनाकर जनपद के समस्त थाना प्रभारियों एवं एएनटीएफ/एसओजी टीम को नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये गये है।
दिनांक 03/02/2025 को अपर पुलिस अधीक्षक श्री हरबन्स सिंह व सीओ अल्मोड़ा/रानीखेत श्री विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष सल्ट श्री प्रमोद पाठक के नेतृत्व में सल्ट पुलिस टीम द्वारा चेंकिग के दौरान मरचूला से 300 मी0 आगे डडोली बैण्ड की तरफ एक व्यक्ति सोम सिंह को रोककर पिट्ठू बैग के बारे में जानकारी की गई तो बैग में कपड़े होना बता रहा था, चेक करने पर पिट्ठू बैग में 9.935 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ,तस्कर को गिरफ्तार करते हुए थाना सल्ट में एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।
🌸पूछताछ-
अभियुक्त ने बताया कि मथुरा निवासी इमरान के कहने पर शंकरपुर से पिट्ठू में गांजा भरकर ले जा रहा था,जिसके बदले उसे पैसे मिलते।
🌸गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-
सोम सिंह उम्र-31 वर्ष पुत्र हरीश चन्द्र निवासी फालैन फलें,थाना कोसीकला,मथुरा, उ0प्र0
🌸बरामदगी – 9.935 किलोग्राम गांजा
कीमत-₹ 2,48,375
🌸सल्ट पुलिस टीम-
1. उ0नि0 श्री धरम सिंह
2.हेड कांस्टेबल श्री दीपक कुमार
3. हेड कांस्टेबल श्री सुरेश चंद्र
4.कानि0 श्री विपिन पांथरी
5.कानि0 श्री हेमन्त मनराल


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *