Almora News:माननीय उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में किया गया जागरूकता शिविर का आयोजन

Spread the love

माननीय उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एवं माननीय अध्यक्ष महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा श्री श्रीकांत पाण्डेय जी के मार्गदर्शन में सुश्री शचि शर्मा सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा द्वारा दिनांक 17/02/2025 को दूरस्थ दुर्गम क्षेत्र स्थित राजकीय इंटर कॉलेज बाराकूना, राजकीय इंटर कॉलेज खेती व राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भून्योलासैम में विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया।शिविरो का आरंभ नालसा थीम गीत (“एक मुठ्ठी आसमान”) चलाकर किया गया व शिविर में उपस्थित विद्यार्थियों  को पॉक्सो आधिनियम, Good touch, bad touch, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर- 1098,साइबर क्राइम्स, डिजिटल अरेस्ट, साइबर सिक्योरिटी,नालसा (गरीबी उन्मूलन का प्रभावी कार्यान्वयन) योजना, 2015,महिला प्रतिकर योजना-2020, पीसी एंड पीएनडीटी अधिनियम, एनडीपीएस अधिनियम, नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100,PoSH Act,नालसा, सालसा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यों, अधिकार मित्र की भूमिका, निशुल्क विधिक सहायता की प्रक्रिया, मोटर वाहन अधिनियम,मौलिक अधिकार,मौलिक कर्तव्य,भारतीय झंडा संहिता, 2002, राष्ट्रीय सम्मान अपमान निवारण अधिनियम, 1971, LGBTQAI+ व्यक्तियों के अधिकार, आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांकित 08.03.2025 आदि के सम्बन्ध में जानकारी दी गई व शिविरो का समापन नालसा थीम गीत चलाकर किया गया। शिविर में विद्यालयों के अध्यापकगण व अधिकार मित्र गोविन्दी बिष्ट उपस्थित रहीं।सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा द्वारा तहसील लीगल एड क्लिनिक भनोली, लीगल एड क्लिनिक विकासखंड धौलादेवी व लीगल एड क्लिनिक थाना दन्या में विजिट किया गया व पराविधिक कार्यकर्ताओं के कार्य की समीक्षा की गई व आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। लीगल एड  क्लिनिकों में अधिकार मित्र यमुना प्रसाद,नंदन सिंह फर्त्याल विजय कुमार टम्टा उपस्थित रहें।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *