Almora News:नवनिर्वाचित पार्षदों के एक शिष्टमंडल ने अमित साह मोनू के नेतृत्व में अधिशासी अभियंता जल संस्थान से मिलकर की समस्याओं के समाधान मांग

Spread the love

अल्मोड़ा-आज नवनिर्वाचित पार्षद अमित साह मोनू के नेतृत्व में पार्षदों के एक शिष्टमंडल ने अधिशासी अभियंता जल संस्थान से मुलाकात कर समस्याओं के तुरंत समाधान की मांग की।इसके साथ ही उनके द्वारा एक पत्र भी जलसंस्थान के अधिशासी अभियंता को सौंपा गया।पत्र के माध्यम से अधिशासी अभियंता से कहा गया है कि नगर क्षेत्र में अनेकों जगहों पर पेयजल लाइन अनियमित तरीके से डाली गई है जिस कारण से उन स्थान पर आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है एवं लोग इन पाइप लाइनों में उलझ कर चोटिल भी हो रहे हैं।जनहित में इन पाइप लाइनों को अविलंब शिफ्ट करने की मांग अधिशासी अभियंता जल संस्थान से की गई। इसके साथ ही पार्षद अमित साह मोनू ने जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को बताया कि अनेक जगहों पर जल संस्थान के चेंबर खुले हैं जो कभी भी दुर्घटना का सबक बन सकते हैं।इन चैंबरों को भी तत्काल बंद करने की मांग की गई।इसके साथ ही अमित साह के द्वारा अनेक स्थानों पर पेयजल लाईनों के लीकेज सम्बन्धित शिकायत भी जल संस्थान के अधिशासी अभियंता से की गयी जिस पर अधिशासी अभियंता जल संस्थान के द्वारा तुरंत मौके पर से ही सहायक अभियंता जल संस्थान को दूरभाष पर वार्ता कर संबन्धित समस्याओं का समाधान करने संबंधी आदेश दिए गए।विदित हो कि पार्षद अमित साह मोनू लगातार पिछले लम्बे समय से जनहित की समस्याओं को उठाते हुए आ रहे हैं और जनहित की समस्याओं के समाधान के लिए अग्रणी पंक्ति में खड़े रहते हैं।अपने सभासद के पूर्व कार्यकाल में भी उनके द्वारा लगातार जनहित के मुद्दों को बेबाकी से उठाया गया था।आज जल संस्थान के अधिशासी अभियंता से मुलाकात करने वालों में झिझाड़ वार्ड के पार्षद अमित साह मोनू के साथ नंदा देवी वार्ड के सभासद अर्जुन सिंह बिष्ट,लक्ष्मेश्वर वार्ड के पार्षद अभिषेक जोशी एवं पांडे खोला की पार्षद ज्योति शाह उपस्थित रहे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *