हिमालय में भारी बर्फबारी से चीन सीमा को जाने वाले सभी मार्ग बंद

Spread the love

sashakat uttarakhand

बर्फबारी से चीन सीमा से लगने वाले सभी मार्ग बंद

फरवरी के आते ही जहां उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला तो हुई बारिश और बर्फबारी से लोगों के चहरों में खुशियां छा गई बर्फबारी होने से हिमालय ने सफेद मोटी बर्फ की चादर ओढ़ ली है।

तो पिथौरागढ़ के कालामुनि,बिटलीधार,खलिया से लेकर मिलम और चौदास से लेकर चीन सीमा लिपुलेख, लिंपियाधुरा तक का पूरा क्षेत्र मोटी बर्फ की चादर से ढक चुकी है।

चीन सीमा को जोड़ने वाले सभी मार्ग बाधित हो चुके हैं। गुंजी गांव में पेयजल संकट बन चुका है। नपलच्यू के स्रोत से पानी लाकर प्यास बुझ रही है। रातापानी से पातलथौड़ तक भारी हिमपात के चलते थल-मुनस्यारी मार्ग दूसरे दिन भी यातायात के लिए बंद रहा।

जिसके चलते तापमान में गिरावट आने से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। सोमवार दोपहर बाद धूप-छांव को खेल चलने से राहत मिली है। वहीं वर्षा होने से काश्तकारों के चेहरे खिले हैं। उच्च हिमालय में लगातार तीसरे दिन भी हिमपात हुआ। मुनस्यारी के उच्च हिमालयी जोहार घाटी के 13 गांवों सहित रालम व अन्य उच्च मध्य हिमालयी गांवों तक हिमपात हो चुका है। थल-मुनस्यारी मार्ग पर रातापानी से लेकर मुनस्यारी के बीच सोमवार सुबह तक हिमपात हुआ। रातापानी, कालामुनि, बिटलीधार, पातलथौड़, बलाती में भारी हिमपात के चलते थल-मुनस्यारी मार्ग पर दूसरे दिन भी वाहनों का संचालन बंद रहा। बिटलीधार, कालामुनि आदि स्थानों पर सड़क पर डेढ़ फीट के आसपास बर्फ है। खलिया में दो फीट से अधिक बर्फ गिरी है। हिमनगरी मुनस्यारी में कड़ाके की ठंड पड़ रही है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *