बहुप्रतीक्षित जमरानी बांध के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया है इसके लिए बांध के आंतरिक हिस्से के निर्माण के लिए टेंडर विगत 21 फरवरी को भी जारी हो गया है यह जानकारी केंद्रीय रक्षा एवं पर्यावरण राज्य मंत्री अजय भट्ट ने भाजपा कार्यालय में पत्रकारों के समक्ष दी उन्होंने कहा कि अब जमरानी बांध के लिए किसी भी तरह की कोई रुकावट नहीं है प्रदेश सरकार की ओर से इसके लिए बजट बनाकर टेंडर निकाल दिया गया है उत्तर प्रदेश की ओर से भी इसके लिए बजट का प्रावधान किया गया है उत्तराखंड के नैनीताल जिले के तराई और भर क्षेत्र में सिंचाई के पानी के साथ ही अब पर आने वाले 50 वर्षों में पानी की कोई दिक्कत नहीं रहेगी इसके सामने आ रही टाइगर तथा वन पर्यावरण इन पार्ट कमेटी की दिक्कतें भी दूर कर दी गई है इसके बाद अब इस बांध पर किसी भी तरह की कोई रुकावट नहीं है इसके लिए उत्तराखंड सरकार ने ₹3678.23 करोड रुपए का टेंडर जारी किया है टेंडर जारी होने के बाद अब कभी भी इस पर काम चालू किया जा सकता है। यह विषय अब सिर्फ कहने का रह गय गया है कि अब टेंडर के बाद काम शुरू होगा या काम पहले शुरू कर दिया जाएगा क्योंकि टेंडर तो हो गया है ।
Related Posts
केंद्र ने उत्तराखंड को आवंटित किया बिजली का विशिष्ट कोटा
- Sachin Joshi
- March 21, 2024
- 0