दुग्ध संघ लालकुआं के अध्यक्ष पर बलात्कार के आरोप में गंभीर धाराओं पर केस दर्ज करने के बाद मामले में पुलिस भी दबाव में
आखिर बलात्कार तो बलात्कार होता है चाहे मामला ताजा हो या पुराना हो, कोई ये बात लालकुआं के सीओ को बतायें
आज प्रदेश में भाजपा की सरकार है और उनके नेताओं के ये घिनौने कृत्यों से जनता भी सुरक्षित नहीं है, सल्ट में भी भाजपा के मंडल अध्यक्ष के घिनौने कृत्य से भाजपा पहले ही तार तार हुई कि नहीं तो लालकुआं से नया प्रकरण वरिष्ठ भाजपा नेता पर लग गये है।
जिस पर पुलिस दबाव की राजनीति के भेंट चढते दिखाई दे रही हैं तो प्रदेश में भाजपा की बदनामी भी हो रही हैं
प्राप्त जानकारी के अनुसार लालकुआं कोतवाली में एक विधवा महिला से दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराते हुए कहा कि साल 2021 में पति के देहांत के बाद उसे बच्चों के पालन-पोषण के लिए नौकरी की जरूरत थी। उस समय नैनीताल दुग्ध अध्यक्ष मुकेश बोरा ने उसकी डेयरी में एक जगह नौकरी लगवा दी। आरोप है कि इसके बाद 10 नवंबर 2021 को मुकेश बोरा ने उसे नियमित करने का झांसा देकर काठगोदाम नरीमन चौराहा स्थित एक होटल में बुलाकर जबरन शारीरिक संबंध बनाएं और किसी को बताने पर नौकरी से निकालने व मारने की धमकी दी। नरीमन चौराहा स्थित होटल में बलात्कार के बाद आरोपी ने वीडियो रिकॉर्ड करने की धमकी दी। आरोप यह भी है कि दुग्ध संघ अध्यक्ष ने महिला पर अपने दोस्तों के साथ भी शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया । मना करने पर अपने चालक से धमकी दिलाई। महिला ने एसएसपी को ड्राइवर की ओर से व्हाट्सएप पर भेजे धमकी भरे मैसेज के साक्ष्य उपलब्ध कराए हैं।
एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं सीओ लालकुआं का कहना है कि मामला पुराना है। मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। तथ्यों के आधार पर आने वाले समय में मुकेश बोरा की गिरफ्तारी की जायेगी।
आखिर पुलिस क्यों आयी दबाव में , दुष्कर्म आरोपी भाजपा नेताओं से प्रदेश में भाजपा की छवि धूमिल
