हल्द्वानी में अवैध मदरसों के खिलाफ प्रशासन की बड़ी कार्रवाई…

Spread the love

हल्द्वानी। मुख्यमंत्री  धामी के निर्देश पर एक बार फिर प्रदेश में अवैध मदरसों के खिलाफ कार्रवाई देखने को मिली है। कुमाऊं के सबसे बड़े शहर हल्द्वानी में बिना मान्यता के ही मदरसे चलाई जा रहे थे। जिनके खिलाफ धामी सरकार लगातार कार्रवाई कर रही है।

रविवार सुबह से ही हल्द्वानी के बनभूलपुरा इलाके में अवैध मदरसों पर कार्रवाई जारी है। जिन मदरसों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है। उनके खिलाफ कई तरह की शिकायतें मिल रही थी। कुछ मदरसे तो बिना मान्यता के ही चल रहे थे।

दूसरी तरफ कुछ के खिलाफ गंभीर शिकायत भी मिली थी। किसी में बच्चों के बैठने की व्यवस्था ठीक नहीं थी, तो किसी में शौचालय की व्यवस्था नहीं थी। साथ ही सुरक्षा के लिहाज से सीसीटीवी भी नहीं लगाए गए थे। यहां तक की साफ-सफाई ठीक ना होने की शिकायत मिली थी।

बताया जा रहा है कि कई मदरसे तो मस्जिदों के भीतर ही चल रहे थे। हालांकि प्रशासन की यह कार्रवाई अभी भी जारी है। जिन जगहों पर कार्रवाई की जा रही है। वहां पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स भी तैनात है। एहतियातन पूरी कार्रवाई से मीडिया को दूर रखा गया है।

इसलिए अभी तक जिन मदरसों के खिलाफ कार्रवाई हुई है। उसकी विस्तृत जानकारी मिलना अभी बाकी है।

बता दें कि पूरे प्रदेश में अभी तक 140 से ज्यादा मदरसों पर कार्रवाई हो चुकी है। और 560 से ज्यादा ऐसी मजारों को हटाया जा चुका है ।

जिन्हें सरकारी जमीन में कब्जा करने की नीयत से जबरन बनाया गया था। यही नहीं 6000 एकड़ जमीन भी अवैध कब्जाधारियों से धामी सरकार अभी तक मुक्त करा चुकी है।


Spread the love