Sashakat uttarakhand
नगर निगम ने अपनी संपत्तियों पर हुए अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए चलवाई बुलडोजर
नगर निगम प्रशासन के अतिक्रमण को लेकर समय समय पर अतिक्रमण को कर रही ध्वस्त
हल्द्वानी के बुनभुलपूरा में अतिक्रमण अभियान को लेकर नगर निगम आयुक्त सिटी मजिस्ट्रेट और एसडीएम की संयुक्त टीम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत आज चौथे दिन मलिक के बगीचे में खाली जगह को नगर निगम की संपत्ति बताते हुए जहां उनकी घेरवाड़ी की , तो वही अवैध कबजेदारकों को चेतावनी देते हुए उन्होंने जिन जमीनों पर निर्माण कर लिया है उसके साक्षी दिखाने के लिए समय सीमा निर्धारित कर दी है। नगर की आयुक्त पंकज उपाध्याय का कहना है कि मलिक के बगीचे में जहां-जहां नगर निगम की खाली जमीनों है उन्हें अपने अधिकार क्षेत्र में ले रहा है उनका कहना है कि भू माफियाओं के द्वारा सरकारी संपत्तियों को ₹50-100₹ के स्टांप पेपरों में लोगों को बेचकर उनसे मोटी कमाई की गई है और उन्हें नगर निगम की जमीनों पर स्टांप पेपर के माध्यम से कब्ज दिया गया है जिसको लेकर उन्होंने अवैध कब्जेधारियों से खाली जमीनों पर निर्माण नहीं करने को कहा है उनका कहना है कि नगर निगम अब अपनी जमीनों को खाली करवा कर उन्हें तारबाड़ कर रहा है और आने वाले समय में किसी भी प्रकार का अतिक्रमण उनके संज्ञान में आयेगा तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा साथ ही सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह का कहना है कि नगर निगम के पास इस समय अपनी जमीनो को तलाशने का काम कर रहा है उनका कहना है कि शहर में जिस प्रकार से आबादी का दबाव बढ़ रहा है वही भूमाफिया सरकारी जमीनों पर खेल-खेल रहे हैं और उनकी मनमानी खरीद फरोख्त लोगों के द्वारा करवा रहे हैं।
एसडीएम पारितोष वर्मा ने बताया कि हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र में भावी रणनीति के तहत नगर निगम के सौंदर्य करण , पार्किंग, योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए अपनी ज़मीनों की तलाश कर रही है और बनभूलपुरा के मलिक का बगीचा अभिलेखों में नगर निगम की संपत्ति है जिससे नगर निगम प्राधिकरण के तहत कार्रवाई कर रही है।