रुद्रपुर। डेढ़ माह पहले नाबालिग लड़की को भगा कर ले जाने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने किशोरी को भी बरामद कर लिया। पुलिस आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है। पुलिस के मुताबिक बिहार के जनपद नवादा थाना काशीचख के गांव सुभानपुर हाल सुभाष कालोनी निवासी रंजन सिन्हा पुत्र अरून सिन्हा पर भदईपुरा निवासी एक व्यक्ति ने उसकी नाबालिग लड़की को भगा कर ले जाने का आरोप लगाया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
एसएसआई नवीन बुधानी ने बताया कि विवेचना एसआई प्रियांशु जोशी कर रहे। मामला 17 मई 2025 का है। एसएसआई के मुताबिक प्रियांशु जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम आरोपी की तलाश में उसके मूल निवास बिहार गई। पुलिस को किशोरी आरोपी के घर पर ही मिली। पुलिस आरोपी को हिरासत में लिया और दोनों को लेकर यहां पहुंची। एसएसआई ने बताया कि आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। किशोरी को भी मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा जा रहा है। अब विवेचना एसआई महिला नेहा राणा को सौंपी है।