शनिवार को बनभूलपुरा हिंसा कांड के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक को भले ही पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया हो और उसे गिरफ्तार करने में नैनीताल पुलिस को 16 दिन का समय लगा इन 16 दिन के समय में जहां पुलिस ने मोस्ट वांटेड के घर की कुर्की की तो वहीं उसके स्कैच को जारी कर विभिन्न राज्यों और सीमावर्ती क्षेत्रों में चस्पा कर दिया गया पुरा विवाद का कारण अब्दुल मलिक के नजुल भूमि पर अवैध मदरसे को लेकर रहा जिसमें उसने मदरसे किनारे नमाज स्थल बनाने की भी कोशिश की जा रही थी, मलिक की पहली गलती सरकारी संपत्ति पर कब्जा कर उसे मनमाने तरीके से लोगों को बेचना रहा जिसमें अतिक्रमण हटाने गयी टीम पर पथराव दंगा प्रसाद भडकाना रहा और हल्द्वानी जैसे शान्त शहर की सौहार्द और भाईचारे को बिगाड़ने का कार्य किया गया दंगे में सैकड़ों पुलिस कर्मी, नगर निगम, पत्रकार और प्रशासन सहित आम लोगों को भी गंभीर चोटें आयीं तो दंगे में पांच उपद्रवियों को जान की कीमत चुकानी पड़ी।
आज जब हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक को कोर्ट से पुलिस को दस दिनों की कस्टडी में अब्दुल मलिक को दे दिया गया हो तो ऐसे में पुलिस अब्दुल मलिक से क्या क्या पुछताछ करेंगी पर सभी की नजर रहेगी।