अब्दुल मलिक पुलिस रिमांड पर, क्या पुलिस मलिक के क्रिमिनल पृष्ठभूमि को भी खंगालेगी।

Spread the love

शनिवार को बनभूलपुरा हिंसा कांड के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक को भले ही पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया हो और उसे गिरफ्तार करने में नैनीताल पुलिस को 16 दिन का समय लगा इन 16 दिन के समय में जहां पुलिस ने मोस्ट वांटेड के घर की कुर्की की तो वहीं उसके स्कैच को जारी कर विभिन्न राज्यों और सीमावर्ती क्षेत्रों में चस्पा कर दिया गया पुरा विवाद का कारण अब्दुल मलिक के नजुल भूमि पर अवैध मदरसे को लेकर रहा जिसमें उसने मदरसे किनारे नमाज स्थल बनाने की भी कोशिश की जा रही थी, मलिक की पहली गलती सरकारी संपत्ति पर कब्जा कर उसे मनमाने तरीके से लोगों को बेचना रहा जिसमें अतिक्रमण हटाने गयी टीम पर पथराव दंगा प्रसाद भडकाना रहा और हल्द्वानी जैसे शान्त शहर की सौहार्द और भाईचारे को बिगाड़ने का कार्य किया गया दंगे में सैकड़ों पुलिस कर्मी, नगर निगम, पत्रकार और प्रशासन सहित आम लोगों को भी गंभीर चोटें आयीं तो दंगे में पांच उपद्रवियों को जान की कीमत चुकानी पड़ी।
आज जब हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक को कोर्ट से पुलिस को दस दिनों की कस्टडी में अब्दुल मलिक को दे दिया गया हो तो ऐसे में पुलिस अब्दुल मलिक से क्या क्या पुछताछ करेंगी पर सभी की नजर रहेगी।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *