जैन ग्लोबल स्कूल में नन्हे बच्चों के लिए हुआ रंगारंग Trike-A-Thon कार्यक्रम

Spread the love

सशक्त उत्तराखंड। जैन ग्लोबल स्कूल परिसर में प्री-प्राइमरी, एलकेजी एवं यूकेजी के नन्हे विद्यार्थियों के लिए Trike-A-Thon कार्यक्रम का उत्साहपूर्ण आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों में शारीरिक विकास, संतुलन क्षमता, आत्मविश्वास तथा खेल भावना को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम के दौरान पूरा विद्यालय परिसर बच्चों की हंसी, उमंग और उत्साह से गूंज उठा।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक श्री योगेश जैन, श्रीमती नेहा जैन और प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान दानपुर मनदीप वर्मा और ग्राम प्रधान कीरतपुर आशीष यादव को प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। सभी नन्हे बच्चे रंग-बिरंगे परिधानों में सजे हुए अपने-अपने ट्राइक के साथ अत्यंत उत्साह के साथ मैदान में उतरे। निर्धारित ट्रैक पर बच्चों ने साईकिल चलाकर अपनी ऊर्जा और संतुलन का सुंदर प्रदर्शन किया। शिक्षकों ने पूरे कार्यक्रम के दौरान बच्चों का मार्गदर्शन किया और उनका निरंतर उत्साहवर्धन किया।

विद्यालय प्रशासन द्वारा सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की गई थी, जिससे बच्चे सुरक्षित वातावरण में खेल का आनंद ले सकें। कार्यक्रम में अभिभावकों की उपस्थिति ने बच्चों का मनोबल और अधिक बढ़ाया। अपने बच्चों को आत्मविश्वास के साथ साईकिल चलाते देख अभिभावक अत्यंत प्रसन्न एवं गौरवान्वित दिखाई दिए।

कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागी बच्चों को प्रशंसा प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। प्रधानाचार्य महोदय ने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।

कार्यक्रम के अंत में अभिभावकों के लिए Tug of War (रस्साकशी) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें सभी अभिभावकों ने बढ़-चढ़कर उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस प्रतियोगिता ने कार्यक्रम को और भी रोचक बना दिया तथा विद्यालय और अभिभावकों के बीच सहयोग की भावना को मजबूत किया।

 


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *