सशक्त उत्तराखंड। तल्लीताल डांठ पर 70 के दशक में स्थापित महात्मा गांधी की ऐतिहासिक प्रतिमा को शुक्रवार को लोनिवि ने वहां से हटा दिया है। यह कदम हाईकोर्ट के आदेशों के अनुपालन में सौंदर्यीकरण और सड़क चौड़ीकरण परियोजना के तहत उठाया गया है। लोनिवि के अधिशासी अभियंता रत्नेश सक्सेना ने बताया कि प्रतिमा को पूरी तरह सुरक्षित ढंग से हटाया गया है और इसे जल्द ही तल्लीताल क्षेत्र में किसी उपयुक्त स्थान पर पुनः स्थापित किया जाएगा। प्रतिमा को हटाने की कार्रवाई जेसीबी मशीन की मदद से की गई, ताकि ऐतिहासिक और भावनात्मक महत्व से जुड़ी इस मूर्ति को कोई क्षति न पहुंचे।
गौरतलब है कि यह प्रतिमा कई दशकों से तल्लीताल चौराहे की पहचान बनी हुई थी। पूर्व में जब प्रतिमा हटाने की बात सामने आई थी, तो स्थानीय लोगों ने इसका विरोध भी किया। हालांकि प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह कदम नगर के सौंदर्यीकरण और यातायात सुधार की दिशा में आवश्यक था।