Search

हल्द्वानी नगर निगम में गजराज को भाजपा ने बनाया मेयर प्रत्याशी, कार्यकर्ताओं में उत्साह
हल्द्वानी
भाजपा ने नगर निगम हल्द्वानी में मेयर प्रत्याशी को लेकर लंबे समय का सस्पेंस आखिरकार भाजपा वरिष्ठ नेता एवं पूर्व दर्जा राज्य मंत्री गजराज बिष्ट को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। इस घोषणा के साथ ही पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। गजराज बिष्ट, जो पार्टी को समर्पित है और जिनका राजनीतिक जीवन छात्रसंघ राजनीति से शुरू हुआ राज्य में अनुभवी नेताओं में शुमार हैं, जो कि अब नगर निगम चुनावों को धार देंगे। गजराज बिष्ट ने आज अपने समर्थकों के साथ अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इसके लिए भाजपा पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह है, जहां नामांकन के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं का बड़ा जमावड़ा देखने को मिला। गजराज बिष्ट की उम्मीदवारी को लेकर पार्टी के भीतर सकारात्मक माहौल बन गया है। हल्द्वानी नगर निगम सीट पर चुनावी मुकाबला अब और रोचक हो गया है, जहां गजराज बिष्ट के अनुभव और नेतृत्व क्षमता को भाजपा की मुख्य ताकत माना जा रहा है। इस चुनावी रण में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी राज्य आंदोलकारी ललित जोशी के बीच अब एक कड़े मुकाबले की उम्मीद की जा रही है।