पिथौरागढ़ रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है मामला पिथौरागढ़ जनपद के डीडीहाट तहसील क्षेत्रांतर्गत से रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. जहां 13 वर्षीय नाबालिग बालिका के साथ उसके ही फुफेरे भाई ने दुष्कर्म किया जिससे बालिका पांच माह की गर्भवती हो गई। पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध पाक्सो समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है.थल थाना प्रभारी अंबी राम आर्या बताया कि डीडीहाट तहसील क्षेत्र के एक गांव की 13 वर्षीय बालिका बीते शनिवार को रोज की तरह स्कूल गई हुई थी. इस बीच उसे अचानक उल्टी होने लगी. सूचना पर मौके पर पहुंचे स्वजन उसे थल अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने 5 महीने की गर्भवती होने की पुष्टि की ।थाना अध्यक्ष ने बताया कि बालिका का आज पिथौरागढ़ जिला चिकित्सालय में मेडिकल कराया जा रहा है.
बालिका के गर्भवती होने की जानकारी मिलते परिजनों के होश उड़ गए . आननफानन में परिजन थल थाना पहुंच आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.परिजनों ने बालिका से पूछताछ की तो उसने बताया कि पांच माह पूर्व वह गर्मी की छुट्टियों में अपने बुआ के घर गई हुई थी जहां बुआ के लड़के ने उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाएं.
पुलिस ने आरोपित गोलू के खिलाफ थल थाने में भारतीय न्याय संहिता बीएनएस 2023/65/1 और 5/61 पाक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया. थानाध्यक्ष अंबी राम आर्या ने बताया कि इस मामले की विवेचना डीडीहाट थाने जे महिला सब इंस्पेक्टर को दिया गया है. आरोपी युवक को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।