लोहाघाट विकासखंड के सीमान्त विद्यालय रा इ का दिगालीचौड़ में बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी घनश्याम भट्ट की अध्यक्षता एवं परीक्षा प्रभारी डॉ0 सुधाकर जोशी के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में हाईस्कूल एवं इंटर परीक्षा में विद्यालय में प्रथम पांच स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरुस्कार प्रदान किये गए।
परीक्षा प्रभारी डॉ0.जोशी ने बताया कि हाईस्कूल परीक्षा में महक 93.20 प्रतिशत रितिका नायक 92.60 आदित्य बोहरा 90.60 ऐश्वर्या उप्रेती 88.40 तनुजा उप्रेती 87.20 एवं इंटर में कुमकुम बोरा 90 प्रतिशत अमन जोशी 85 मीनाक्षी जोशी 84 काजल 83.50 अनीता जोशी ने 82 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम पांच स्थान प्राप्त किया ।
विद्यालय का हाईस्कूल का परीक्षाफल 98.75 जिसमें 80 में से 37 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।इंटरमीडिएट का परीक्षाफल 97 प्रतिशत रहा जिसमें 60 में से 43 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।कार्यक्रम में सह परीक्षा प्रभारी बृजेश ढेक,सुशील जोशी,गणेश पंत ,नवीन भट्ट,आशा पंत,नरेश सागर,कमलेश जोशी,भुवन अधिकारी,हिमांशु आर्य,जगदीश चंद्र, गणेश बोहरा,नीरज नाथ,गायत्री जोशी,चंदना देउपा उपस्थित रहे।