हल्द्वानी के शिक्षा नगर लामाचौड़ में शराब की दुकान खोले जाने का लोगों ने विरोध शुरू हो गया है,उप जिला अधिकारी कार्यालय में आज भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री विपिन पांडे पहुंचे जहां उनके साथ क्षेत्र के कई सारे लोग भी मौजूद थे, जहां पर उपलाधिकारी हल्द्वानी को एक ज्ञापन भी दिया गया जिसमें यह बात कही गई है कि उनके क्षेत्र में लामाचौड़ शिक्षा नगर के नाम से प्रसिद्ध है वहां कई शिक्षण संस्थान हैं, ऐसे में वहां जानकारी ग्रामीणों को मिली है कि आबकारी विभाग द्वारा शराब की दुकान प्रस्तावित की गई है। जिसमें एक स्थानीय जनप्रतिनिधि द्वारा अनापत्ति भी दी बावजूद इसके संबंधित विभाग ने मौका मुआयना नहीं किया न ही कोई एक्शन लिया। ऐसे में भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री विपिन पांडे ने चेतवानी देते हुए कहा वह लोग अब उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। वही ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा कि अगर उनकी बात नहीं सुनी गई तो वे आत्मदाह करने से भी नहीं चूकेंगे। उप जिला अधिकारी परितोष वर्मा का कहना है कि संबंधित मामले से आबकारी विभाग को अवगत कराया गया है फिलहाल लॉ एंड आर्डर बरकरार रखा गया है ,स्थिति देखी जा रही है। ग्रामीणों की मांग के अनुरूप ज्ञापन को उपरोक्त अधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा। जल्द से जल्द हल निकाल लिया जाएगा।
Related Posts
विधायक सुमित हृदयेश ने उठाये राज्य की धामी सरकार पर सवाल
- Sachin Joshi
- June 27, 2024
- 0