मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बाबा तरसेम सिंह के हत्या पर गहरी संवेदनाएं व्यक्त की है जहां उन्होंने हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी के लिए उच्च स्तर पर पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं तो वहीं उन्होंने गुरुद्वारे के अन्य कार सेवकों और क्षेत्र में शांति व्यवस्था के लिए अपील भी की है।
उधम सिंह नगर के नानकमत्ता एक बहुत ही दर्दनाक खबर आ रही है जहां पर गुरुद्वारा नानकमत्ता के कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम जी सिंह की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी है एक मोटरसाइकिल में आए अज्ञात लोगों ने उन पर गोलियां चलाई एक गोली उनके पेट में एक कलाई में और एक हाथ में लगी है उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन अस्पताल पहुंचते ही उनकी मौत हो गई
ताज़ा जानकारी के अनुसार नानकमत्ता गुरुद्वारे के कार सेवा प्रमुख सरदार तरसेम सिंह की अज्ञात हमलावर द्वारा गोली मार कर हत्या कर दी गई। इस दुस्सासिक वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।
प्राप्त हो रही जानकारी के मुताबिक कार सेवा डेरा प्रमुख नानकमत्ता बाबा तरसेम सिंह (60) को मोटरसाइकिल से आए अज्ञात हमलावर ने गोली मार दी। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
गंभीर रूप से घायल तरसेम सिंह को इलाज के लिए खटीमा के निजी अस्पताल ले जाया गया है। जहां उनकी मौत हो गई। अस्पताल में तरसेम सिंह को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई।
उन्हें तुरंत खटीमा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। चिकित्सकों के अनुसार उन्हें तीन गोलियां लगी हैं जिसमें एक पेट एक कलाई और एक हाथ में लगी है। फिलहाल इस वारदात के बाद पुलिस अब आरोपियों की पहचान में जुट गई है इधर इस वारदात के बाद मौक़े पर लोगों की काफी भीड़ है और तरह तरह के क़यास लगाए जा रहे
बाबा तरसेम सिंह नानकमत्ता गुरुद्वारा साहिब के कर सेवा प्रमुख रहने के साथी सामाजिक क्षेत्र में काफी सक्रिय रहते हैं तथा कहीं पर भी समाज के लोगों को जरूरत पड़ती है तो वह तुरंत मदद उपलब्ध कराते थे इसके अलावा उनके भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ गहरे संबंध रहे हैं तथा कई मामलों में उनकी राय भी वरिष्ठ नेताओं के द्वारा अमल में लाई जाती रही है उत्तराखंड में इस तरह की घटना के बाद एक बार फिर गैंग वार का मामला भी सामने आने की भी संभावना है हालांकि पुलिस इस मामले की पड़ताल में जुड़ गई है आरोपियों की चुनाव करने के लिए पुलिस ने भाग दौड़ शुरू कर दी है जल्दी मामले का खुलासा होने की उम्मीद है