लोहाघाट।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के परीकल्पनाओं के मॉडल ज़िले चम्पावत में रोज़ विकास की नई कड़ियाँ जुड़ती जा रही है। मुख्यमंत्री का चम्पावत ज़िले के लोगों का टनकपुर से देहरादून के लिए सीधी ट्रेन सेवा की स्वीकृति कराकर यहाँ के लोगों को होली का उपहार दिया है। केंद्रीय रेल मंत्री की ओर से मुख्यमंत्री को यह जानकारी दी गई है। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह रेल सेवा कुमाऊँ एवं गड़वाल के लोगों के लिए के मील का पत्थर साबित होगी। भाजपा के जिला उपाध्यक्ष मोहित पाठक ने मुख्यमंत्री का हवाला देते हुए बताया कि इस महान उपलब्धि के लिए उन्होंने चम्पावत ज़िले के लोगों को बधाई दी है।