चम्पावत। बिलिया फील्ड में नशा हटाओ जीवन बचाओ द्वारा युवाओं को संकल्प पत्र भरवाकर नशे से दूर रहने की प्रेरणा दी।संयोजक प्रवक्ता सामश्रवा आर्य ने कहा कि नशे में युवा पड़ रहा है, कहाँ यह युवा बढ़ रहा है। वक्त रहते जो न जागे तुम तो अनर्थ हो जाएगा, नशे की लत से तो तुम्हारा सारा जीवन व्यर्थ हो जाएगा तथा रोक दो नशे के दरिया में बहते पानी को, अभी वक्त है बचालो देश की जवानी को। आदि स्लोगनों से युवा समूह को बढ़ते नशे के कुचक्र से अपने जीवन और जवानी को बचाकर सदाचार जीवन जीने की प्रेरणा दी। इस दौरान करन बिष्ट, वैभव खाती, अशोक बोहरा, राहुल बुराठी, भास्कर भंडारी आशीष रावत, राहुल, प्रशांत, मुकेश, सचिन व संदीप आदि तमाम युवा उपस्थित रहे।
Related Posts
हिमालय में भारी बर्फबारी से चीन सीमा को जाने वाले सभी मार्ग बंद
- Sachin Joshi
- February 6, 2024
- 0