रानीखेत चिलियानौला नगर पालिका में हाउस टैक्स के विरोध में व्यापार मंडल सहित विभिन्न इकाईयां उतरी।

Spread the love

Ranikhet .रानीखेत -चिलियानौला नगर पालिका परिषद में पूर्व में शासन द्वारा घोषित दस वर्ष तक संपत्ति कर छूट को दरकिनार किए जाने को लेकर विरोध अब जोर पकड़ने लग गया है। दरअसल विरोध की मुख्य वजह सरकार का जनता से किया गया वादा है जिसमें नगर पालिका अधिकारियों द्वारा कर को लेकर नगरवासियों को निवर्तमान पार्षदों और जनप्रतिनिधियों के माध्यम से सूचित करने का काम किया जा रहा है जिसको लेकर नगर पालिका के व्यापार मंडल के नेता पदाधिकारियों ने भी अध्यक्ष कमलेश बोरा के नेतृत्व में विभिन्न संगठनों को अपना समर्थन देते हुए सरकार से दस वर्षों के दिए गये आश्वासन को अगले पांच सालों तक जारी रखने की मांग की है।

जिसको लेकर आज हुई संयुक्त बैठक में संपत्ति कर वसूलने का एकजुट विरोध करने का भी ऐलान किया गया है। रविवार को रानीखेत चिलियानौला नगरपालिका नागरिक मंच , हिमालय वृद्ध जन कल्याण समिति , व्यापार मंडल आदि संगठनों की संयुक्त बैठक में की पूर्व में शासन द्वारा नवगठित नगर पालिकाओं के लिए घोषित संपत्ति कर में दस वर्ष की छूट को दरकिनार करते हुए संपति कर लेने, साथ ही संपत्ति कर का मानक सर्किल रेट को बनाए जाने का प्रबल विरोध किया गया। बैठक में कहा गया कि राज्य सरकार द्वारा पूर्व की घोषणा को अमल में न लाए जाना नागरिकों के साथ वादा खिलाफी है जिसका विभिन्न संगठनों द्वारा पुरजोर संगठित होकर विरोध किया जाएगा। संयुक्त मंच ने अगली बैठक 21 फरवरी को दोपहर 11 बजे हेडाखान पार्क में आयोजित करने की बात कही है।

संयुक्त बैठक में
आर सी आर्या, विनोद मेहरा , कमला बिष्ट
संजीव जोशी , सरस्वती पंत , पूरन चंद्र तिवारी , हिमांशु बिष्ट
नवीन बोरा , चंदन सिंह रावत , त्रिलोचन भट्ट ,अरुण रावत ,कल्पना आर्या , राजेंद्र पटवाल , संतोष नेगी,ललित बोरा ,लक्ष्मण जीना , हंसी खाती अन्य मौजूद रहें।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *