मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने 15 दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के दिए निर्देश
हल्द्वानी बनभूलपुरा मामले में शासन स्तर पर जांच कुमाऊ मंडल के आयुक्त एवम तेज तर्रार आईएएस अधिकारी दीपक रावत को सौप दी है। शासन ने उनसे 15 दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में चीफ सेक्टरी राधा रतूड़ी की ओर आदेश जारी कर दिये है।
कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत को थाना वनभूलपुरा, हल्द्वानी और निकटवर्ती क्षेत्रों में हुई हिंसात्मक घटना की मजिस्ट्रियल जांच हेतु जांच अधिकारी नामित किया गया है। जिसमें उन्होंने घटना के लिए जिम्मेदार उपद्रवियों और नुकसान को चिन्हित करने के लिए भी कहा गया है।
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने घटना की निष्पक्ष जांच 15 दिनों के भीतर संपादित करते हुए जांच आख्या शासन को उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए।