मुख्यमंत्री ने घटना पर खेद प्रकट करते हुए कहा कि प्रदेश में आपसी सौहार्द को बिगाड़ने का कार्य बनभूलपुरा में उपद्रवियों द्वारा किया गया जिसको सरकार ने गंभीरता से लिया है और किसी भी कीमत पर दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा जो भी कानूनी कार्रवाई अमल में लायी जायेगी किया जाएगा।
हल्द्वानी बनभूलपुरा मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हल्द्वानी पहुचें जहां उन्होंने बनभूलपुरा मामले को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की तो बनभूलपुरा में मलिक के बगीचे में अतिक्रमण को ध्वस्त करने गये पुलिस और प्रशासन पर हुए हिसंक झडप का ब्योरा लिया
जहां इस बीच मुख्यमंत्री धामी ने कोतवाली परिसर में उपद्रव के दौरान घायल पुलिस कर्मियों से संवेदनाएं प्रकट की तो वहीं उन्होंने घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के लिए कठोर कार्रवाई की बात कहीं।
इसबीच पत्थराव में घायल पत्रकार संजय कनेरा का हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे।
इस दरमियान मुख्यमंत्री धामी के साथ कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य और जिला प्रशासन के सभी अधिकारीभी मौजूद रहे।