मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बनभूलपुरा थाने में अराजक तत्वों द्वारा की गयी आगजनी मामले को गंभीरता से लिया है मुख्यमंत्री धामी का कहना है कि बनभूलपुरा में अवैध अतिक्रमण के दौरान पुलिस को उपद्रवियों के साथ खुनी संघर्ष का सामना करना पड़ा है मौके पर तत्काल अन्य पुलिस कंपनियां और केंद्रीय बलों को भेजा जा रहा है और क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया गया है।
उन्होंने सभी से शांति-व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। साथ ही उन्होंने घटना के लिए जिम्मेदार अराजक तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की बात कही है।