sashakat uttarakhand
शादी समारोह में शामिल होने जा रहे स्कूटी को ट्रक ने मारी टक्कर
हल्द्वानी। सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत पुलिस जहां लोगों को यातायात के प्रति जागरुक कर रही है तो वहीं सड़क हादसे में कमी आते नहीं दिख रहा है जहां हल्द्वानी से दिल दहलाने वाली खबर है। शादी समारोह में शामिल होने जा रही ननद-भाभी की स्कूटी को ओपन यूनिवर्सिटी के पास ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर दी दोनों स्कुटी से ऐसे छिटके की ट्रक से कुचलकर दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक को हिरासत में लेते हुए आरोपी ट्रक चालक की तलाश में जुट गयी है, परिवार चंपावत के नौलिया गांव का है। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। डहरिया स्थित नीलियम कॉलोनी निवासी कविता नौलिया (26) पत्नी पंकज नौलिया अपनी ननद सविता बिष्ट (30) पत्नी पान सिंह बिष्ट के साथ रविवार को शादी समारोह में शामिल होने जा रही थीं। कविता के जेठ मदन नौलिया ने बताया कि रविवार शाम करीब सात बजे दोनों स्कूटी से निकलीं थीं। कविता स्कूटी चला रही थी। पुलिस के मुताबिक तीनपानी क्षेत्र में ओपन यूनिवर्सिटी के पास पीछे से आ रहे ट्रक ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी।