sashakat Uttarakhand
16 से 18 फरवरी के बीच चुनाखान बेलपडाव रावत फार्म में होगा आयोजन
जिला नैनीताल के चुनाखान बेलपडाव में जिला टेनिस एसोशिएशन के तत्वाधान में चतुर्थ राज्य स्तरीय हल्द्वानी ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2024 का आयोजन 16 फरवरी से 18 फरवरी तक किया जा रहा है ।जिसमें राज्य के सभी जिलों के टेनिस खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे।
प्रेस वार्ता के दौरान डिस्ट्रिक्ट टेनिस एसोशिएशन के अध्यक्ष डॉ समीर वर्मा ने बताया कि एसोशिएशन टूर्नामेंट चौथी बार आयोजित करा रहा है जिसमें प्रदेश के देहरादून , हरिद्वार, पौड़ी उधमसिंह नगर , अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और नैनीताल से 80 से 85 के प्रतिभाग करने की संभावना है।
इस दौरान जहां उन्होंने टेनिस को विश्व स्तर पर सबसे लोकप्रिय खेल बताया तो उनका कहना है कि नैनीताल जिले में टेनिस के लिए जिला टेनिस एसोशिएशन के पास कोई भूखंड नहीं होने से कोई कोर्ट नहीं है ।
इस दौरान जिला टेनिस एसोशिएशन के सेक्रेटरी एच के पांडे, जाइन सेक्रेटरी अमर जगती, कोषाध्यक्ष रजत सत्ती , पैट्रिन अमित जोशी मौजूद रहे।