5 फरवरी 2024 मंगलवार के दिन सकता है ऐतिहासिक
यूसीसी UCC पर मुख्यमंत्री धामी का ट्वीट
उत्तराखंड के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक ट्वीट से एक संदेश देना चाहा है मुख्यमंत्री ने बताया है कि कब यूसीसी को लागू किया जाएगा। सीएम धामी लिखते है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के विजन और चुनाव से पूर्व उत्तराखण्ड की देवतुल्य जनता के समक्ष रखे गए संकल्प और उनकी आकांक्षाओं के अनुरूप हमारी सरकार प्रदेश में यूनिफॉर्म सिविल कोड यानी एक समान नागरिक संहिता लागू करने हेतु सदैव प्रतिबद्ध रही है।
प्रधानमंत्री मोदी के देश में UCC के लागू करने के बाद पहले मुख्यमंत्री के तौर पर पुष्कर सिंह धामी ने की वकालत
इस बात से यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि 2024 के चुनावों से ठीक पहले देवभूमि यानी उत्तराखंड से UCC लागू कर देश में एक समान नागरिक संहिता की जानकारी देश के सभी लोगों को दिया जाएगा जिसमें सभी जाति धर्मों के लोग एक समान कानून और अधिकारों की छत्रछाया में आ जाएगें।
अब देवभूमि उत्तराखंड से लागू होगा यूसीसी।