लोकसभा चुनाव की रणनीति पर प्रदेश ज्वाइनिंग कमेटी का अभियान
विधानसभा स्तर पर दो सौ लोगों को छवि के आधार पर दिलाई जाएगी ज्वाइनिंग
हल्द्वानी
कुमाऊं भाजपा संभाग कार्यालय हल्द्वानी में प्रदेश ज्वाइनिंग समिति के तत्वाधान में विधानसभा स्तर पर भूतपूर्व सैनिकों को पार्टी की सदस्यता दिलाई गयी जिसमें प्रदेश ज्वाइनिंग समिति के प्रदेश संयोजक गोविंद सिंह बिष्ट , प्रदेश मीडिया सह प्रभारी और कमेटी के संयोजक चंदन सिंह बिष्ट ने 55 पूर्व सैन्य अधिकारियों को भाजपा की सदस्यता दिलाई।
लोकसभा चुनाव के नजदीक आते पूरे प्रदेश में भाजपा का प्रत्येक विधानसभा स्तर पर 200 लोगों को ज्वाइनिंग दिलाने का लक्ष्य रखा गया है जिसको लेकर भाजपा के प्रदेश ज्वाइनिंग समिति के प्रदेश संयोजक गोविंद सिंह बिष्ट का कहना है कि भाजपा जल्द ही उत्तराखंड के दोनों मंडलों में सदस्यता को लेकर एक बड़ा कार्यक्रम करने जा रही है जिसमें ज्वाइनिंग कमेटी कार्यक्रम तैयार कर रही है। इस मौके पर कार्यक्रम मे ज्वाइनिंग समिति के उप संयोजक सचिन साह ,खीमा शर्मा , मंडी अध्यक्ष अनिल कपूर डब्बू सहित कई पदाधिकारी कार्यक्रम में मौजूद रहे।