उत्तराखंड में एक सशक्त भू कानून और मूलनिवास 1950 को लेकर आज तिकोनिया चौराहे से पहाड़ी सांस्कृतिक मंच हीरानगर के गोलज्यू मंदिर तक मूलनिवास स्वाभिमान महारैली निकाली गई महारैली का आयोजन मूल निवास भू कानून समन्वय संघर्ष समिति के तत्वाधान में किया गया जहां लोगों ने सार्वजनिक रूप से सरकार से उत्तराखंड में सशक्त भू-कानून और मूल निवास 1950 लागू करने की मांग की है ।
महारैली में कुमाऊं के सभी जिलों के लोगों ने सफल बनाने के लिए बढ़ चढ़ कर भाग लिया। जिसमें सभी वर्ग और संगठनों के लोगों ने धामी सरकार से पहाड़ों में जमीनों की बाहरी लोगों द्वारा खरीदी फरोख्त में तत्काल रोक लगाने की भी मांग करने के साथ मूल निवास 1950 के आधार पर ही बनाने की मांग की।