वडोदरा। गुजरात में वडोदरा और आणंद को जोड़ने वाला गंभीरा नदी पर स्थित पुल बुधवार सुबह अचानक ढह गया, जिससे कई वाहन नदी में गिर गए। इस दर्दनाक हादसे में अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा सुबह लगभग 7:30 बजे वडोदरा के पाड्रा-मुझपुर मार्ग पर हुआ, जब भारी बारिश के चलते महिसागर नदी पर बना पुराना गंभीरा पुल अचानक टूट गया। पुल के टूटते ही उस पर चल रहे वाहन दो ट्रक, एक कार और दो वैन—नदी में गिर गए।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन, पुलिस बल, अग्निशमन विभाग और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं। अब तक चार लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है, जबकि कुछ लोग लापता बताए जा रहे हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है।
हादसे के बाद क्षेत्र में यातायात पूर्ण रूप से बाधित है। प्रशासन ने वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था की है और मौके पर यातायात नियंत्रित किया जा रहा है।
अधिकारियों के अनुसार प्रारंभिक जांच में पुल की जर्जर स्थिति और लगातार हो रही बारिश को दुर्घटना का कारण माना जा रहा है। इस मामले में उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं।मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से शोक संवेदना व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की घोषणा की गई है।
यह हादसा राज्य की बुनियादी ढांचे की स्थिति और पुलों की सुरक्षा को लेकर गंभीर प्रश्न खड़े करता है। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि प्रदेश भर में पुराने पुलों की तत्काल जांच कर आवश्यक मरम्मत कार्य किए जाएंगे।