खतरनाक रॉटविलर कुत्ते ने महिला को किया लहूलुहान, लगाने पड़े 200 टांके

Spread the love

देहरादून- रॉटविलर नस्ल के खतरनाक कुत्तों ने एक महिला को बुरी तरह घायल कर दिया। मामला देहरादून का है,यहां राजपुर क्षेत्र के किशननगर की रहने वाली कौशल्या देवी को रविवार सुबह करीब चार बजे मंदिर जाते वक्त पड़ोसी के रॉटविलर के दो कुत्तों ने काट लिया। उन्हें श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां पर उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। कौशल्या देवी के बेटे की शिकायत पर कुत्ते के मालिक मोहम्मद जैद के खिलाफ रविवार को मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। रॉटविलर नस्ल को पालना प्रतिबंधित है।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि कौशल्या देवी के बेटे उमंग निर्वाल ने बताया कि उनकी माता रोजाना पास के अर्द्धनादेश्वर मंदिर में जाती हैं। रविवार को भी वह सुबह चार बजे घर से निकली थीं। पास में ही मोहम्मद जैद का घर है। जैद ने रॉटविलर नस्ल के दो कुत्ते पाले हुए हैं। जैसे ही उनकी माता जैद के घर के सामने से गुजरीं तभी कुत्तों ने दीवार फांदकर उन पर हमला कर दिया। दोनों कुत्तों ने उनकी माता को बुरी तरह से काट लिया। शोर सुनकर वहां लोग इकट्ठा हुए और कुत्तों के चंगुल से कौशल्या देवी को बचाया। आरोप है कि हमले के दौरान लोगों ने कुत्तों के मालिक को आवाज लगाई लेकिन कोई भी बचाने नहीं आया।

कौशल्या देवी को लहूलुहान हालत में श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल में भर्ती कराया गया है।एसएसपी ने बताया कि कुत्तों के मालिक मोहम्मद जैद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं, कौशल्या देवी ने बताया कि ये कुत्ते पहले भी कॉलोनी के लोगों पर हमला कर चुके हैं। पूर्व में शिकायत भी की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।

सिर, हाथ और पैर पर आए 200 टांके, हाथ की दो हड्डियां टूटीं⤵️

उमंग ने बताया कि उनकी माता के सिर, हाथ और पैर पर 200 टांके आए हैं। हाथ की दो हड्डियां टूट गई हैं। डॉक्टरों ने सोमवार को हाथ का ऑपरेशन करने की बात कही है। जबकि, कान का ऑपरेशन रविवार को ही कर दिया गया।

रॉटविलर पहले भी कई लोगों को कर चुका है घायल⤵️

एसएसपी ने बताया कि यह पहली बार नहीं है जब मोहम्मद जैद के इन रॉटविलर ने किसी पर हमला किया हो, इससे पहले भी ये कुत्ते कई लोगों पर हमला कर चुके हैं। स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत जैद से कई बार की, लेकिन उन्होंने लापरवाही बरती। ऐसे में अब मोहम्मद जैद के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए जांच की जा रही है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *