फोटो – दुर्घटना में क्षतिग्रस्त वाहन।
लोहाघाट। रविवार को लोहाघाट घाट एनएच में छीड़ा के पास दिल्ली से पिथौरागढ़ की ओर जा रही अर्टिगा व पिथौरागढ़ से बनबसा की ओर आ रही स्विफ्ट के बीच छीड़ा में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। दुर्घटना में पांच लोग घायल हो गए। सूचना पर बाराकोट चौकी पुलिस एसआई नरेश कुमार के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंची और सभी घायलों को 108 के जरिए लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया दुर्घटना में दोनों वाहन काफी क्षतिग्रस्त हो गए घायलों का लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में डॉ बीना मेलकानी की टीम के द्वारा इलाज किया गया डॉ बीना मेलकानी ने बताया दो घायलों की स्थिति गंभीर है। जिन्हें जिला चिकित्सालय चंपावत रेफर किया जा रहा है। एसआई नरेश कुमार ने बताया दुर्घटना में अर्टिगा में सवार माया खत्री उनके पति संजय सिंह निवासी दिल्ली तथा वाहन चालक नीरज कुमार निवासी पांडा पिथौरागढ़ घायल हुए हैं वहीं स्विफ्ट सवार वाहन चालक अशोक सिंह निवासी बनबसा व सुभाष चंद्र पांडे निवासी टनकपुर घायल हुए। वही दोनों वाहन चालक दुर्घटना के लिए एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। घायलों के उपचार में वार्ड बाय दीपक बिष्ट ,संदीप वर्मा ,दिनेश कुमार ,हिमांशु मेहरा ,अमन जोशी, विक्रम सिंह व स्टाफ नर्स खुशबू और शिवानी के द्वारा विशेष सहयोग किया गया।